FROM THE PRINCIPAL'S DESK

प्रिय विद्यार्थियों,
शैक्षणिक सत्र 2022 23 में आप सभी नव-प्रवेशितो का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत है। अपने उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए इस महाविद्यालय का चयन हेतु धन्यवाद। यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा द्वारा स्थापित एवं संचालित होकर संबद्धता :- शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ से संबद्ध है। महाविद्यालय परिवार का एक मात्र लछ्य श्रेष्ठ विद्यार्थियों के निर्माण हेतु शैक्षणिक नैतिकता, शोध वृत्ति का विकास, परस्पर सम्मान की भावना को विकसित करना और आत्म गौरव का निर्माण करना रहा है । ...